
Hardik-Natasa Divorce: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का हुआ तलाक, पांड्या ने खुद बताई असली वजह
Hardik-Natasa Divorce: लंबे समय से भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और पत्नी नताशा स्टेनकोविक अलग हो गए। दरअसल, कई दिनों से खबरें छाई थी कि जल्द हार्दिक-नताशा अलग हो सकते है। अब इन सभी बातों पर पूर्ण विराम लग गया है। हार्दिक-नताशा ने खुद इस राज से पर्दा उठाते हुए बताया है कि दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। इसी के साथ इन दोनों ने तलाक की खबर पर मुहर लगा दी है।
हार्दिक पांड्या ने खुद दी जानकारी
हाल ही में वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर टीम इंडिया के अहम सदस्य हार्दिक पांड्या आए थे। तब से इनकी जिंदगी में काफी उथल-पुथल मची है। आईपीएल-2024 के दौरान जब उन्हें मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिली तो वानखेड़े स्टेडियम पर उनकी जमकर हूटिंग हुई थी। टीम का प्रदर्शन भी खराब रहा। लेकिन हार्दिक ने टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा किया। गुरुवार को श्रीलंका दौरे के लिए हुई टीम की घोषणा में उनके हाथ से कप्तानी और उप-कप्तानी दोनों चली गईं। फिर पांड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पत्नी नताशा स्टानकोविक से तलाक हो गया है।
नताशा को कमाई का 70 फीसदी रकम देना
बता दें, पिछले कुछ समय से नताशा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी हार्दिक के साथ कोई भी तस्वीर शेयर नहीं कर रही थी। इन सारी बातों के बीच गुरुवार, 18 जुलाई की रात हार्दिक ने नताशा के साथ तलाक की खबर की पुष्टि कर दी। जानकारी के अनुसार, तलाक के बाद अब हार्दिक पांड्या को नताशा को अपनी कमाई का 70 फीसदी रकम देनी पड़ सकती है।
सब कुछ है मम्मी के नाम
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका घर और कार उनकी मां के नाम पर है। यह साल 2017 का बताया गया था। इस वीडियो में हार्दिक को कहते हुए सुना गया, 'मेरे पिता के खाते में मम्मी का नाम है, भाई के खाते में भी और मेरे खाते में भी...सब उनके नाम पर है। कार होने से लेकर घर होने तक सब कुछ।
दो अलग-अलग रिवाजों की थी शादी
साल 2020 में एक निजी समारोह में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने शादी की थी। इसके बाद दोनों ने सर्वाजनिक रूप से दो अलग-अलग रिवाजों से शादी की थी। सेलिब्रिटी कपल ने उस वक्त खूब सुर्खियां लूटी थी। जब चार साल के इस रिश्ते का अंत हो गया। बेटे की जिम्मेदारी दोनों मिलकर उठाएंगे।
यह भी पढ़ें:- Daily Horoscope: आज मेष और वृषभ राशि का रुका हुआ धन होगा प्राप्त, बाकि राशियों का भी जानिए कैसा है आज का दिन