
भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला, आज मैच में बारिश बन सकती बाधा
Lucknow Desk: आज यानी रविवार को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 21वें मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। यह भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना 5वां मुकाबला है। दोनों टीमें आज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरु होगा।
बता दे कि रविवार को धर्मशाला में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस दिन बारिश होने की आशंका 42 प्रतिशत है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवाओं की गति 26Km/h तक रहने का अनुमान है।
भारत बनाम न्यू जीलैंड का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दरअसल, भारत और न्यू जीलैंड के बीच अब तक कुल 116 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने कुल 58 वनडे मैच जीते हैं, वहीं कीवी टीम ने 50 मैचों में जीत दर्ज की है। इस आंकड़े के अनुसार टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में मजबूत स्थिति में है।
भारतीय की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
केन विलियमसन (चोटिल हैं), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप न्यूजीलैंड और भारत टॉप पर है। भारत और न्यूजीलैंड की भिंडत आज है। इस दौरान देखना दिलचस्प होगा कि किसका विजय रथ कौन रोकता है, क्योंकि दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक चार जीत के साथ अजेय रही हैं।
यह भी पढ़े: http://Navratri 2023: आज नवरात्रि का महाष्टमी, आठवें दिन ऐसे करें मां महागौरी का पूजन