.jpg)
World cup final : वर्ल्डकप फाइनल से पहले मोहम्मद शमी को मिली बुरी खबर, मां की तबीयत हुई खराब
Lucknow Desk : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्डकप फाइनल खेलने उतर रहे हैं। मैच से पहले उनके लिए बुरी खबर आई है। दरअसल, शमी की मां की अचानक तबीयत खराब हो गई है। उन्हें अमरोहा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी तबीयत किस वजह से बिगड़ी है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। शमी की मां के साथ फिलहाल उनकी बेटी हैं।
पिछले मैच में मोहम्मद श्मी ने रचा था इतिहास
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अब तक टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं हारा है। भारत ने अब तक 10 मैच खेले हैं और सभी में उसको जीत मिली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी जीत के हीरो रहे। उन्होंने इस मैच में 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था।