Breaking News:
WhatsApp Image 2025-05-18 at 11

Ravi Shastri on Virat Retirement

Ravi Shastri on Virat Retirement: कुछ लोगों से परेशान थे विराट! रवि शास्त्री ने बताई बड़ी सच्चाई!

 

जबसे ही विराट कोहली और रोहित शेर्मा ने टेस्ट क्रिकेट संन्यास का ऐलान का किया है तबसे ही अब तक दोनों के रिटायरमेंट को लेकर ही चर्चा है कि आखिर एकदम से दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फैसला कैसे कर लिया, और विशेष तौर पर विराट कोहली का संन्यास तो किसी को हजम ही नहीं हो रहा है। क्योंकि जहां तक बात रही रोहित के संन्यास कि तो कुछ सूत्र ये भी बता रहे हैं कि BCCI ने जबरदस्ती रोहित शर्मा को संन्यास दिलाया है क्योंकि BCCI उन्हें आगे टीम में नहीं रखने का मन बना रहा थी जिसके कारण सबसे आसान रास्ता उन्हें रोहित को संन्यास दिलाने का लगा क्योंकि अगर रोहित संन्यास ना लेते और टीम उन्हें ड्रॉप करती तो तो ऐसे में रोहित शर्मा के फैंस BCCI की फजीहत कर देते इसीलिए BCCI ने चालाकी से ये काम किया। पर सवाल ये उठता है कि विराट क्यों ? उनके पास तो फिटनेस है वो अभी भी शायद टीम के आधे खिलाड़ियों से ज्यादा फिट होंगे! पर फिर भी इतना बड़ा डिसीजन क्यों ?

रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान !        

आपको बता दें कि विराट के संन्यास के बाद ही कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने इस बात पर सवाल उठाए हैं कि विराट ने इतनी जल्दी संन्यास क्यों लिया और साथ ही कई ने अपने बयान भी दिए हैं। जहां पर उन्होंने ये बताया है कि क्या कारण रहे जो विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया। तो अब इस कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री का नाम भी जुड़ गया है। जी हां भारत के महान कोचेस में से एक और विराट कोहली के सबसे नजदीक माने जाने वाले शास्त्री ने भी आखिरकार उनके संन्यास पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा मैंने उनसे इस बारे में बात की थी। मुझे लगता है कि उनके संन्यास की घोषणा से एक सप्ताह पहले तक उनका दिमाग बहुत स्पष्ट था। उन्हें कोई पछतावा नहीं है। विराट ने मुझे चौंका दिया क्योंकि मुझे लगा कि उनमें टेस्ट क्रिकेट के लिए कम से कम दो-तीन साल बाकी हैं। जब आप मानसिक रूप से थके हुए होते हैं तो आपका दिमाग भी आपके शरीर को वही बताता है।'

टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ियों से फिट विराट!

तो यहां पर रवि शास्त्री ने साफ तौर पर बताया कि जो सबसे बड़ी वजह रही उनके संन्यास कि वो क्या थी। विराट मानसिक रूप से थक चुके थे जी हां वैसे तो सबसे फिट खिलाड़ी हैं टीम में पर हम सबको पता है कि इतना बड़ा खिलाड़ी होने के बावजूद पिछले कुछ समय में कितनी आलोचना झेलनी पड़ी है जो कि साफ तौर पर एक खिलाड़ी पर बड़ा इम्पैकट डालता है। खैर शास्त्री ने आगे भी बयान दिया जहां पर उन्होंने कहा कि प अपनी टीम के आधे से अधिक खिलाड़ियों से अधिक फिट हो सकते हैं, लेकिन मानसिक रूप से आप थके हैं। तो यह शरीर को एक संदेश भेजता है। आप जानते ही हैं। कोहली लगातार सुर्खियों में रहने के कारण बर्नआउट (थकान) हो गए।

विराट देते हैं अपना 100 प्रतिशत

इसके बाद उन्होंने कोहली के करियर कि तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपना 100 प्रतिशत दिया है। शास्त्री ने कहा कि.. अगर कोहली ने कुछ ठाना, तो अपना 100% दिया कोहली ने भारत को 68 टेस्ट मैचों में 40 जीत दिलाई जो किसी भी भारतीय कप्तान की अब तक की सबसे ज्यादा जीत है। इस पर शास्त्री ने कहा- 'अगर उन्होंने कुछ करने का फैसला किया तो उन्होंने अपना शत प्रतिशत दिया जिसकी बराबरी करना आसान नहीं है।

तो ये था रवि शास्त्री का पूरा बयान जहां पर हर फैन की तरह उन्हें भी ऐसा लगता है कि उनमें अभी 2-3 साल का टेस्ट क्रिकेट बाकि था और अगर ऐसा शास्त्री खुद कह रहे हैं तो बात शत प्रतिशत सच होगी क्योंकि शास्त्री और विराट की अंडरस्टैंडिग क्रिकेट फील्ड पर और उसके बाहर दोनों ही जगह शानदार रही है।

तो सिडनी टेस्ट खेलते रोहित शर्मा ?

तो बहरहाल विराट पर शास्त्री के बयान को तो हमने आपको बता दिया पर बताते चलें कि वो रोहित शर्मा पर भी आखिर में अपनी बात रखते हैं जहां पर वो इण्डिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2024-25 में खेली गई बॉर्डर गावास्कार ट्रॉफी के आखिरी मैच सिडनी टेस्ट का जिक्र करते हुए कहते हैं कि अगर मैं भारतीय टीम का कप्तान होता तो रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट में बाहर नहीं होने देता।

विराट के रणजी कोच ने भी दिया था बड़ा बयान !          

तो इन बयानों से साफ पता लग रहा है कि रोहित और विराट दोनों के ही टेस्ट संन्यास के पीछे शायद कुछ बड़ी कहानी है जो कि अब तक किसी के सामने नहीं आई है। क्योंकि ये सिर्फ एक बयान कि बात नहीं है इससे पहले विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी कोच सरनदीप सिंह ने भी हाल में बयान देते हुए कहा था कि रिटायरमेंट का कोई संकेत नहीं था..कहीं से भी कोई खबर नहीं थी. कुछ दिन पहले, मैं उनसे बात कर रहा था, लेकिन मुझे ऐसा कोई संकेत नहीं मिला कि वह इस बारे में सोच रहे हैं जिस तरह का आईपीएल वह खेल रहे हैं, वह शानदार फॉर्म में हैंमैंने उनसे पूछा था कि क्या वह टेस्ट मैचों से पहले काउंटी क्रिकेट खेलेंगे क्या तो उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दो इंडिया '' मैच खेलना चाहते हैंयह पहले से ही तय था.. अचानक, हमने सुना कि वह अब लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेलेंगे कोई फिटनेस समस्या नहीं है.कोई फॉर्म समस्या नहीं है

तो ऐसे में अब देखना होगा कि क्या कुछ निकलकर आता आगे अपडेट में विराट कोहली के संन्यास को लेकर पर फिलहाल ये संन्यास लगातार सवाल खड़े कर रहा है।

 


Comment As:

Comment (0)