
IND vs ENG: आज का मैच सबसे खास, इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरते ही रोहित लगाएंगे खास 'शतक'
Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2023 का 29वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में मैदान पर उतरते ही कप्तान रोहित शर्मा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। दरअसल, यह रोहित का बतौर कप्तान 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच (तीनों प्रारूप यानी टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर) होगा।
वहीं कप्तानी का शतक लगाने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी होंगे। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, विराट कोहली, सौरव गांगुली, कपिल देव और राहुल द्रविड़ ऐसा कर चुके हैं। ओवरऑल रोहित 100 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के 50वें खिलाड़ी बनेंगे।
सभी भारतीय कप्तानों का रिकॉर्ड
बता दे कि धोनी 332 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि अजहरुद्दीन ने 221 मैचों में कप्तानी की थी। वहीं विराट कोहली ने भारत के लिए 213 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की। गांगुली ने 195, कपिल ने 108 और द्रविड़ ने 104 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की थी। अभी तक सिर्फ धोनी और कोहली ने ही तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी की।
अभी तक रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
रोहित का मैच अभी तक बहुत ही शानदार रहा है। अब तक उनकी कप्तानी में भारत ने 99 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 73 में जीत हासिल की है, जबकि 23 में हार मिली है। दो मैच ड्रॉ रहे और एक मैच बेनतीजा रहा।
भारत के लिए रोहित ने अब तक 51 टी20 मैचों, 39 वनडे और नौ टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में भारत ने नौ टेस्ट में से पांच टेस्ट जीते हैं, जबकि दो में हार मिली है। दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। रोहित की कप्तानी में 39 वनडे में से भारत ने 29 मैच जीते हैं, जबकि नौ में हार मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा है। रोहित की कप्तानी में 51 टी20 में से भारत ने 39 मुकाबले जीते हैं, जबकि 12 में हार मिली है।
कप्तान रोहित का बैटिंग रिकॉर्ड
अभी तक रोहित शर्मा की बल्लेबाजी भी कॉफी शानदार रही है। उन्होंने अब तक 99 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 42.58 की औसत से 3918 रन बनाए हैं। इसमें आठ शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह भारतीय कप्तानों की लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं। इस लिस्ट में शीर्ष पर विराट कोहली हैं। उन्होंने 213 मैचों में 59.92 की औसत से 12,883 रन बनाए थे। इसमें 41 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- http://Mann Ki Baat: PM Modi ने की मन की बात, बोले- भारत को आत्मनिर्भर बनाइए