Breaking News:
SRH

SRH

SRH News: अपने ही जाल में फंसी SRH मिली सीजन की तीसरी हार

 

IPL 2024 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी टीमों को डराने वाली SRH ने IPL  2025 में भी कुछ उस तरह से ही शुरुवात करते हुए पहले ही मुकाबले में राजास्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन जड़कर सभी टीमों को चौंका दिया। जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि अब तो इस टीम के हाथों 300 रनों का अंबार भी दूर नहीं हैं। लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले तो ब्रॉडकास्टर से लेकर सभी अखबारों तथा टीवी चैनलों ने तक यह दिखा दिया कि लखनऊ के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ तो सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज शायद ही 300 से कम के स्कोर पर रुकने वाले है। पर लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद हैदराबाद के हालात पूरी तरह बदल गए। टीम ने खेले अगले तीन मुकाबलों में एक भी बार 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।

कैसे अपने ही जाल में फंसी SRH

SRH ने जब पिछले साल इस तरह से बल्लेबाजी कि थी तो यह लगभग सभी टीमों के लिए बिल्कुल एक नया अनुभव था। जहां पर किसी टीम के पास इनके बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी का जवाब नहीं था। पर अब जब पहले मुकाबले में इस तरह से ही बल्लेबाजी कि तो सभी टीमें एक प्लान के साथ आने लगी। जिसने हैदराबाद के गेम प्लान को बिगाड़ कर रख दिया। वहीं यह एक मात्र कारण नहीं है SRH की हार का इसके अलावा शायद वह अब उस 300 के स्कोर के दायरे से खुद को बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं। या फिर शायद वह सोशल मीडिया और फैंस का बज महसूस कर रहे हैं। जिससे वह हर परिस्थिति में उस तरह से ही खेलने का प्रयास कर रहे हैं। जो कि लगातार विकटों के पतन का कारण बन रहा है।

पिछले साल से थी बड़ी कमजोरी!

SRH की टीम भले ही पिछले साल कई बार 250 का आंकड़ा छू चुकी हो पर फिर भी उनकी एक बड़ी कमजोरी पिछले से ही नजर आई है। जिसको शायद बहुत सारी टीमें परख नहीं पाई थी। जी हां और वह कमजोरी हैं उनका मध्यक्रम अगर SRH के ओपनर पावरप्ले के पहले आउट हो जाते हैं। तो टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाती है। वहीं अगर दोनों पावरप्ले तक बल्लेबाजी करते हैं 300 का आंकड़ा भी दूर नहीं नजर आता है। वैसा ही हमें बाद के पिछले तीन मैचों में नजर आया है। जहां ओपनर के आउट होते ही टीम का प्रदर्शन निरंतर खराब होता गया।


Comment As:

Comment (0)