
UP ByPolls 2024: CM योगी के बंटेंगे तो कटेंगे के बयान पर शिवपाल का वार, बोले- जो ऐसी बातें करेगा बाद में पिटेगा...
UP ByPolls 2024: इस बार यूपी विधानसभा उपचुनाव में सीएम का एक बायन 'बटेंगे तो कटेंगे' कॉफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान पर विपक्ष लगातार तंज कस रहा है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने 'बटेंगे तो कटेंगे' पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पीडीए ना तो बटेगा ना तो कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा बाद में पिटेगा।
बता दें, तेज प्रताप यादव के लिए वोटों की अपील करने के लिए शिवपाल सिंह यादव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार लोगों में बहुत जोर से जसवंत नगर से भी ज्यादा बड़ी जीत होगी। भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव को शिवपाल यादव ने भगौड़ा बताते हुए कहा कि अब रिश्तेदारी टूट चुकी है और पार्टी में भी कभी ऐसे भगोड़ों को वापस नहीं लिया जाएगा। इसी के साथ शिवपाल यादव ने राम मंदिर के दीपोत्सव कार्यक्रम जिक्र करते हुए कहा कि 'पहले राम मंदिर निर्माण पूरा कर लें तब दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाए, दिल में आस्था हो तो एक दिए से भी पूजा हो सकती है। इसी दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के इस बयान से शिवपाल यादव असहमत नजर आए। उन्होंने कहा कि यह हमारा बहुत पुराना त्यौहार है, सब लोग अपने घरों पर दीपक जलाते हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों सीएम योगी आगरा जिले के दौरे पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते समय बांग्लादेश की हिंसा का जिक्र किया और कहा था कि ‘राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता, राष्ट्र तब सशक्त होगा जब हम सब एक होंगे, बंटेंगे तो कटेंगे।’
यह भी पढ़ें:- MS Dhoni News: थाला फॉर अ रीजन पर क्या बोले धोनी?