UP CM Yogi Adityanath

Mumbai: PM और CM Yogi को मिली जान से मारने की धमकी , आतंकी हमले के भी संकेत

Lucknow Desk : लगातार मिल रही धमकी के बाद एक बार फिर दो बड़े नेताओं को जान से मारने की धमकी मिली। मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज यानी संदेश मिला है। जिसमें धमकी दी गई है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निशाने पर हैं। आरोपियों ने 26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी। 

ट्रैफिक कंट्रोल रूम में धमकी भरा संदेश आया : मुंबई पुलिस 
मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल रूम में धमकी भरा संदेश आया। आरोपी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निशाने पर हैं। अधिकारी ने आगे बताया कि सिर्फ दो नेताओं को निशाना बनाने की नहीं बल्कि आरोपी ने 26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी है। पुलिस ने कहा कि अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।


मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच
मुंबई पुलिस ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।


इसे पहले भी धमकी मिली 

बता दें कि इससे पहले भी यूपी के देवरिया जिले की कोतवाली पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया था आरोप है कि उसने शराब पीने के बाद यूपी-112’ नंबर पर फोन किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  व मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस  ने तत्काल फोन नंबर के आधार पर आरोपी की लोकेशन निकाली और उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक गोरखपुर  का रहने वाला है, पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

 देवरिया कोतवाली के प्रभारी ने कहा 

इस संबंध में देवरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) डी.के. मिश्र ने सोमवार को बताया कि रविवार को देर रात ‘यूपी-112’ पर एक फोन आया. इस शख्स ने बताया कि वो देवरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के भुजौली कालोनी का रहने वाला है और उसका नाम अरुण कुमार है। इसके बाद उसने धमकी दी वो पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मार देगा।  फोन पर मिली इस धमकी पर पुलिस ने तत्काल एक्शन में आई, जिसके बाद उसके फोन नंबर के आधार पर उसकी लोकेशन निकाली गई। 


Comment As:

Comment (0)