Breaking News:
WhatsApp Image 2025-02-05 at 5

India vs England मैच से पहले स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ कई लोग हुए घाय और बेहोश

Ind vs Eng ODI: India vs England मैच से पहले स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ कई लोग हुए घायल और बेहोश

India vs England के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे श्रंखला का दूसरा मुकाबला ओडिशा में कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए टिकटों की बिक्री शुरु हो चुकी है पर टिकटों की खरीद के लिए लोगों में ऐसी होड़ दिखी कि टिकट काउंटर के बाहर आज यानी 5 तारीख को भगदड़ मच गयी। 

टिकट के लिए पहंची भारी भीड़

Ticket के लिए भीड़ की बात करें तो एक जगह पर एक दम से हजारों की भीड़ आ गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भीड़ एकाएक इतनी बढ़ गयी कि जिससे भगदड़ मच गयी। जिसके चलते लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा साथ ही इस भगदड़ के चलते कई लोग बेहोश तक हो गए जबकि कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। टिकट के खरीदने लिए आए फैन्स की मानें तो प्रशासन की लापरवाही के कारण इस तरह की भगदड़ देखने को मिली।

4 तारीख की रात से ही लग गयी भीड़

भारत बनाम इंग्लैंण्ड के बीच खेले जाने वाले वनडे मुकाबले को लेकर फैन्स में बहुत दिवानगी देखने को मिल रही है। बात करें टिकट बिक्री की तो इस श्रंखला के लिए काउंटर से टिकट बिक्री बुधवार यानी आज से शुरु हुई है। पर लोग इस मुकाबले की टिकट के लिए मंगलवार यानी 4 तारीख की रात से ही स्टेडियम पहंच गए थे। आपकों बता दें कि 11500 टिकट के लिए 10500 व्यक्ति रात से ही स्टेडियम के बाहर पहुंच गए थे। 

प्रशासन पर लगे आरोप

टिकट के लिए स्टेडियम के बाहर पहुंचे दर्शकों ने प्रशासन पर लापरवाही और भेदभाव का आरोप लगाया है। फैन्स ने कहा हम मंगलवार रात से ही कतार में खड़े अपने नंबर का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने कुछ लोगों पर कृपा दिखाते हुए उन्हें बिना लाइन के ही आगे कर दिया जबकि होना ऐसा चाहिए कि जो आगे है वह ही आगे रहे और पीछे है वह पीछे रहे। जबकि एक फैन ने कहा कि सब जगह वीआईपी कल्चर चल रहा है यहां भी वहीं हाल है।


Comment As:

Comment (0)