Braj bhusan sharan

TMC vs BJP : बृजभूषण शरण सिंह को जमानत मिलने पर TMC नेता ने किए तीखे वार

Lucknow Desk : शुक्रवार को पहलवानों के कथित तौर पर यौन शोषण के मामले पर ब्रज भूषण शरण को अदालत ने जमानत दे दी है। जिसके बाद से विपक्षी दलों ने हमला बोलना शुरू कर दिया है। भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख और भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह की एक तस्वीर शेयर कर तीखी प्रतिक्रिया दी है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जमानत मिलने पर निराशा जताई। 

आरोपी की जमानत पर दिल्ली पुलिस ने विरोध तक नहीं किया : महुआ मोइत्रा
मोइत्रा ने तस्वीर शेयर कर लिखा कि यौन उत्पीड़न के मामले में जमानत मिलने के बाद आरोपी भाजपा सांसद ने कल संसद में विजयी और प्रसन्न होकर प्रवेश किया। उन्होंने आगे लिखा कि आरोपी की जमानत पर दिल्ली पुलिस ने विरोध तक नहीं किया। टीएमसी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौन गुरु से संबोधित किया। उन्होंने आगे लिखा,‘ मौन गुरु माननीय प्रधानमंत्री कृपया अपनी अंतरात्मा से पूछें कि पहलवानों को यह तस्वीर देखकर कैसा महसूस होता होगा।

मिली थी कल जमानत 
बता दे कि दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में बृज भूषण को नियमित जमानत दी है। अदालत ने भारतीय कुश्ती महासंघ के निलंबित सहायक सचिव विनोद तोमर की जमानत याचिका भी मंजूर कर ली थी। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने कहा था कि कुछ शर्तों के साथ 25,000 रुपये हर्जाना लेकर उन्हें जमानत दी जा रही है। साथ ही अदालत ने बिना इजाजत लिए उन्हें देश से बाहर जाने के लिए मना किया है। 

राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनको 25,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी

बता दें की दिल्ली की विशेष एमपी - एमएलए कोर्ट में कल बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर सुनवाई हुई। महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनको 25,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। जमानत देते हुए कोर्ट ने शर्त रखी कि बृजभूषण बिना बताए देश के बाहर नहीं जाएंगे और गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे। 


Comment As:

Comment (0)