
Champions Trophy Squad : Champions Trophy के लिए Team India का ऐलान, Shubhman Gill बने उपकप्तान
Champions Trophy Squad : एक लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार Champions Trophy के लिए Team India का ऐलान हो गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए कप्तान Rohit Sharma और मुख्य चयनकर्ता Ajit Agarkar ने एक साथ भारत के चैंपियंस ट्रॉफी और England सीरीज के लिए स्कवॉड की घोषणा की जिसमें मोहम्मद सिराज और Sanju Samson जैसे खिलाड़ीयो को जगह नहीं मिली है। Rishabh Pant, वशिंगटन सुंदर और अर्शदीप अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं साथ ही Yashashvi Jaiswal को भी उनकी शानदार फॉर्म के चलते मौका दिया गया है। हालांकि इस टीम की घोषणा के लिए रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने भारतीय फैंस को लम्बा इंतजार कराया और 12.30 बजे कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीब 3 बजे पहुंचे।
Jasprit Bumrah पर आई बड़ी अपडेट
Champions Trophy की टीम के ऐलान के समय जिस एक नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा थी, वह थे Jasprit Bumrah जिनको लेकर आखिरकार चीजें साफ हो गयी हैं। बताते चलें कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के दल में तो हैं ही साथ ही वह इंग्लैण्ड के खिलाफ श्रंखला में शामिल हो सकते हैं। क्योंकि टीम के ऐलान के समय अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने कहा कि जब तक बुमराह नहीं आते हैं तो ऐसे में इंग्लैण्ड सीरीजके लिए तब तक हर्षित राणा टीम का हिस्सा रहेंगे।
Karun Nair क्यों नहीं चुने गए ?
Karun Nair को टीम में न चुने पर चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि उनके नाम को लेकर चर्चा जरूर हुई है। इसमे कोई दोराय नहीं है और जहां तक बात रही करुण नायर की फॉर्म और औसत की तो वह सच में बहुत शानदर है। पर जितने भी खिलाड़ीयों को हमने चुना है उनका सबका प्रदर्शन वैसा ही रहा तो किसी भी खिलाड़ी को एकदम से लाना बहुत मुश्किल है।
कुछ ऐसी नजर आएगी टीम
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल (vc), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कोएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, रिषभ पंत, रविंद्र जड़ेजा।