Breaking News:
Team Tej Pratap Yadav and VVIP

हेलीकॉप्टर बाबा के साथ जाएंगे Tej Pratap Yadav!, 243 सीटों पर लड़ेंगे बिहार चुनाव?

Lucknow Desk: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। चुनाव से पहले राजनीति में एक नया मोड़ आने वाला है। दरअसल, RJD प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री Tej Pratap Yadav अब अपनी अलग सियासी पारी को लेकर मैदान में उतरे हैं। इस बार Tej Pratap Yadav प्रदीप निषाद उर्फ हेलीकॉप्टर बाबा के साथ मिलकर चुनाव में धमाका करेंगे।

बता दें, बिहार की राजनीति में निषाद समुदाय निर्णायक भूमिका में दिख रहा है। एक तरफ तेजस्वी यादव निषाद वोटों को लुभाने के लिए मुकेश साहनी के साथ हाथ मिलाए हैं, तो वही दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव निषाद के साथ गठबंधन कर एक अलग राजनीतिक जहाज पर सवार होने का फैसला किया है।

आज 5 अगस्त को दोपहर 2 बजे पटना के मौर्य होटल में तेज प्रताप यादव एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से संगठन टीम तेज प्रताप और VVIP ( विकास वंचित इंसान पार्टी) के बीच गठबंधन का ऑफिशियल ऐलान करेंगे।

बरहाल, हेलीकॉप्टर बाबा पहले से ही पूरे बिहार के 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अब Tej Pratap Yadav के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदीप निषाद उर्फ हेलीकॉप्टर बाबा चलना चाहते हैं। बता दें, यह गठबंधन बिहार की राजनीति को पूरी तरह से हिलाकर रख देगा। Tej Pratap Yadav की यह नई सियासी चाल न सिर्फ RJD को चुनौती देगा, बल्कि Tej Pratap Yadav ने यह भी संकेत दिया है कि यह अपने दम पर राजनीतिक जमीन तैयार कर रहे हैं।


Comment As:

Comment (0)