Arshad Nadeem Gold

Arshad Nadeem Gold: बाबर आजम ने दी अरशद को गोल्ड की बधाई तो फैंस ने लगाई लताड़

Arshad Nadeem Gold:  जब  से ही पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोवर अरशद नदीम ने पैरिस ओलिंपिक मे गोल्ड मेडल जीता है। तब से ही हर एक व्यक्ति के जुबान पर सिर्फ उनका ही नाम है। इसी के चलते पाकिस्तान के कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। अब इसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम भी शामिल हो गया है। जिन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्विट करके उन्हें बधाई दी पर यह बधाई देना फैंस को कुछ खास रास नहीं आयी और उन्होंने बाबर आजम को ट्रोल करना शुरु कर दिया।

क्या बोले बाबर आजम?

बाबर आजम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की 30 सालों के लंबे अंतराल के बाद स्वर्ण पाकिस्तान वापस आ गया। अरशद नदीम को बहुत बहुत बधाई उनकी इस अविशवसनिय उपलब्धि के लिए, आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

क्यों भड़के बाबर पर फैंस?

दरअसल, पिछले 2 सालों से पाकिस्तान क्रिकेट के खराब प्रदर्शन को देखते हुए फैंस में लगातार बाबर और उनकी टीम के खिलाफ नाराजगी बनी हुई है। जबकी टी20 वर्ल्डकप में टीम के सुपर 8 में भी ना पहुंच पाने से फैंस की नाराजगी और बढ़ गयी और यही कारण रहा की बाबर आजम की इस पोस्ट पर फैंस भड़क गए और उन्हें कहने लगे की वह तो सारी परेशानियां झेलकर भी गोल्ड जीतकर ले आए पर आप क्या कर रहें है? क्रिकेट में सारी सुविधांए होने के बावजूद आपका खराब प्रदर्शन जारी है। ना ही आप वनडे वर्ल्डकप जीत पाए ना ही टी20 वर्ल्डकप के सुपर 8 तक पहुंच पाए।

यह भी पढ़ें:- IPL 2025: मुंबई नहीं अब चेन्नई से खेलेंगे ईशान किशन?


Comment As:

Comment (0)