
लखनऊ बनाम हैदराबाद
SRH vs LSG: SRH अब करेगी 300 पार कि LSG का होगा कमबैक ?
IPL 2025 में अपने पहले मैच में 286 रन बनाकर धमाका कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद आज अपना दूसरा मुकाबला पिछला मैच हार कर आ रही लखनऊ के खिलाफ खेलने उतरेगी। तो उसका इरादा एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने का होगा। आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम ही है। जो उन्होनें पिछले साल ही बैंगलोर के खिलाफ 287 रन बनाकर अपने नाम किया था। साथ ही आपको बता दें कि एक पारी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम लिस्ट में 5 में से 4 बार हैदरबाद का नाम ही आता है। जो यह बताने के लिए काफी है कि यह टीम किस तरह का क्रिकेट खेलती है। पर दूसरे छोर पर अब अगर बात करें लखनऊ कि टीम की तो उनके लिए उनके तेज गेंदबाजों की चोट बहुत बड़ी समस्या है। पर बावजूद इसके लगभग वह पहला मैच जीत गए थे। लेकिन आशुतोष शर्मा और विपरज निगम की पारी ने मुकाबले को पलट कर रख दिया जबकि गेंदबाजी में अनुभव की कमी आखिरी के ओवरों में साफ झलक रही थी। जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा था। साथ ही टीम के नए कप्तान रिशभ पंत के लिए भी उनका लखनऊ के लिए पहला मैच कुछ खास नहीं रहा। वह 6 गेंदे खेलकर शुन्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
लखनऊ करेगा कमबैक!
लखनऊ की टीम पर नजर डालें तो पिछले मुकाबले के बाद टीम का आत्मविश्वास जरूर थोड़ा सा डगमगाया होगा। पर आज हैदराबाद के सामने टीम एक नए रंग में नजर आ सकती है। जिसका सबसे बड़ा कारण टीम में तेज गेंदबाज आवेश खान की वापसी है। जो दो दिन पहले ही टीम के साथ जुड़ गए हैं। तो ऐसे में वह लखनऊ के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण को लीड कर सकते हैं। जो लखनऊ को बहुत फायदा पहुंचा सकता है। साथ ही कप्तान रिशभ पंत पर भी निगाहें होंगी जो भले ही अपने पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए पर अपनी लय में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
हैदराबाद बनाएगी 300 ?
अपने पहले ही मुकाबले में 286 रन बनाकर आ रही हैदराबाद फिर से जरूर एक बड़ा स्कोर बनाने को सोच रही होगी। साथ ही फैंस में भी इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या इस बार हैदराबाद 300 बना सकती है। तो आपको बता दें कि जिस तरह से उनके बल्लेबाजों ने पिछले मुकाबलें में बल्लेबाजी की थी। उसे देखते हुए तो बहुत आसान लगता है। पर हर दिन एक तरह से ही बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। हालांकि SRH के खेल में कोई बदलाव नहीं आएगा वह फिर से वही करना चाहेंगे। पर जरूरी नहीं है कि हर बार वैसी ही तूफानी शुरुवात मिले जबकि विकेट न गिरें। तो मेहनत ते करना पड़ेगी हैदराबाद को दोबारा वैसे खेल दिखाने के लिए।