Heath Streak Demise

Heath Streak Demise : नहीं रहे जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक , 49 उम्र में ली अंतिम सांस

Lucknow Desk : रविवार तड़के जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया। बता दें की माटाबेलेलैंड स्थित फार्म में आखिर सांस। जिम्बाब्वे के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और परिवार के प्रवक्ता जॉन रेनी ने उनके निधन की पुष्टि की। रेनी ने कहा “उनका सुबह तड़के माटाबेलेलैंड स्थित उनके फॉर्महाउस में निधन हो गया। वह अपने परिवार और प्रियजनों के साथ थे। कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उनकी शांतिपूर्वक मृत्यु हो गई...''।

जिम्बाब्वे का यह दिग्गज खिलाड़ी काफी लंबे समय से कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। बता दें कि कुछ दिन पहले हीथ स्ट्रीक के निधन की झूठी अफवाह भी उड़ी थी, जिसको लेकर पूर्व क्रिकेटर ने नाराजगी भी जाहिर की थी। लगभग दो हफ्ते पहले, स्ट्रीक के पूर्व सहयोगी हेनरी ओलोंगा ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत के बारे में जानकारी दी थी। हालांकि, बाद में स्ट्रीक और ओलोंगा दोनों ने बताया कि मौत की खबर झूठी थी और ओलोंगा ने अपनी पिछली पोस्ट के लिए माफी भी मांगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक स्ट्रीक पर 2018 में भ्रष्टाचार विरोधी संहिता का उल्लंघन करने के लिए 2021 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आठ साल का प्रतिबंध लगाया था।

हीथ स्ट्रीक का इंटरनेशनल करियर
हीथ स्ट्रीक ने इंटरनेशनल क्रिकेट की पिच पर साल 2005 में कदम रखा था। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। अपनी करियर के दौरान जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज ने कुल 65 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 216 विकेट अपने नाम किए। स्ट्रीक ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा 7 बार किया। वहीं, वनडे क्रिकेट में भी हीथ स्ट्रीक का प्रदर्शन उम्दा रहा। उन्होंने 189 मैचों में 239 विकेट अपने नाम किए। बांग्लादेश सहित कई अंतरराष्ट्रीय टीमों और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजकोट की टीम को कोचिंग दी। वह टेस्ट और वनडे दोनों में 100 विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के पहले क्रिकेटर थे। वह 100 टेस्ट विकेट और 1000 टेस्ट रन का डबल पूरा करने वाले देश के एकमात्र क्रिकेटर हैं और वनडे में 2000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले देश के एकमात्र क्रिकेटर हैं।

 

 


Comment As:

Comment (0)