Breaking News:
Lucknow News

Lucknow News : 100 की रफ्तार कार ने युवक की ली जान , यूनीपोल से टकराकर छह बार पलटी

Lucknow Desk : शनिवार रात तीन बजे क्या पता था की आखिरी रात है। लेकिन कहते है ना जब मौत आती है। तो कोई नहीं रुक सकता है। मामला लखनऊ के गोमतीनगर के अंबेडकर उद्यान चौराहे का है। जहाँ 100 की स्पीड में कार डिवाइडर से टकरा गई। मोड़ पर टक्कर लगते ही चिंगारी निकली और गाड़ी करीब 6 बार पलटी। हादसे के वक्त कार में एक युवक और युवती सवार थे। युवक की मौत हो गई। जबकि युवती घायल है। यह घटना गोमती नगर के अंबेडकर चौराहे का है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला 

शनिवार देर रात सार्थक अपने जन्मदिन की पार्टी कर घर जा रहा था।  गोमती नगर के अंबेडकर पास के पास उसकी कार बेकाबू होकर यूनीपोल से टकरा गई। कार में एक महिला दोस्त भी मौजूद थी। इकलौते बेटे मौत की सूचना पर घर में मातम पसर गया। सार्थक पहवा निरालानगर निवासी टायर कारोबारी रमन पहवा का बेटा था। कारोबारी की सीतापुर रोड पर शिल्पी ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। चीख-पुकार सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस कार में फंसे सार्थक और युवती को निकालकर अस्पताल लेकर पहुंची। जहां, डॉक्टरों ने सार्थक को मृत घोषित कर दिया। जबकि युवती का इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक , पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे सार्थक के घरवालों ने इस संबंध में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। इस हादसे से पोल पर लगा साइनएज बोर्ड क्षतिग्रस्त होकर गिर गया था। नगर निगम ने रविवार दोपहर में उसे ठीक कराया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ समझ ही नहीं आया हादसा कैसे हुआ और उसकी जान कैसे बच गई। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।


 


Comment As:

Comment (0)