Breaking News:
ww

PM Narendra Modi to Visit Sikar : सीकर दौरा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , बोले : CM पैर में चोट होने के कारण कार्यक्रम में नहीं आ सके

Lucknow Desk : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीकर दौरे पर है। आज शेखावाटी की धरती से देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में एक साथ किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके बाद वो एक किसान सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीकर के सांवली सर्किल पर स्थित सभा स्थल पहुंच गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पीएम मोदी का मंच पर स्वागत किया। जिसके बाद पीएम ने अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने  श्याम बाबा की जय कार के साथ अपने भाषण की शुरूवात की।

बता दें कि बारिश के मौसम को देखते हुए सभी डोम वाटरप्रूफ बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री के आने से पहले बुधवार को फाइनल रिहर्सल भी की गई। फाइनल रिहर्सल के दौरान सेना का हेलीकॉप्टर भी दोपहर करीब 2 बजे हेलीपैड पर पहुंचा। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भारी संख्या में पुलिसबल को भी तैनात किया गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार पीएम मोदी सुबह 10 बजे के करीब सीकर पहुंच सकते हैं।

दिल्ली से रवाना होकर जयपुर पहुंचेंगे मोदी

बता दें कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से निकल कर जयपुर जाएंगे। वहां से वो हेलीकॉप्टर से सीकर रवाना होंगे। राजस्थान को आज प्रधानमंत्री से बहुत बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है।  पिछले डेढ़ साल में पीएम मोदी की राजस्थान में आठ बड़ी सभाएं हुई हैं। यह उनका नौवां और शेखावटी का पहला दौरा है। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे से सीकर, झुंझुनूं और चूरू की 21 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। बीजेपी को 2018 के चुनाव में पूर्वी राजस्थान के बाद सबसे बड़ा नुकसान इसी शेखावटी में उठाना पड़ा था। बीजेपी सीकर की सभी आठ सीटें हार गई थी।

यहाँ क्षेत्र किसानों का है : मोदी
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सीकर के शेखावटी का यह क्षेत्र किसानों का गढ़ है। यहां का किसान पानी की कमी के बाद भी फसल पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसी सरकार आई है, जो किसानों के साथ खड़ी है। पीएम ने कहा- भारत का विकास तभी हागा जब गांव का विकास होगा। हमारी सरकार भारत के गावों में हर वो सुविधा पहुंचाने का काम कर रही है, जो शहरों में मिला करती है।

बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी का इस चुनावी साल में नौ महीने में आठवां राजस्थान दौरा है। इसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतरने का शंखनाद करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं के जवाब में प्रधानमंत्री सीकर से प्रमुख योजनाओं की सौगात देंगे। प्रदेश के सात संभागों में से छह में पीएम की सभा हो चुकी है। सिर्फ कोटा संभाग में किसी केंद्रीय नेता की सभा नहीं हुई है। नरेंद्र मोदी सीकर से जिलों में भी सभाओं की शुरुआत करेंग। बीजेपी सूत्रों के अनुसार, इसके बाद पीएम मोदी से लेकर अन्य केंद्रीय नेताओं की जिलों में सभाएं आयोजित की जाएंगी। 


Comment As:

Comment (0)