Breaking News:
Oommen Chandy

Oommen Chandy : कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी ने 79 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

Lucknow Desk : लंबी बीमारी से संघर्ष कर रहें अनुभवी नेता ओमन चांडी ने 79 वर्ष की आयु में मंगलवार की सुबह आख़िर सांस ली। बता दें उनके परिवार के साथ-साथ केरल कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। कांग्रेस ने अपने अनुभवी नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया।

सुधाकरन ने ट्वीट कर जानकारी दी 

बता दें कि सुधाकरन ने ट्वीट किया कि उस राजा की कहानी जिसने प्रेम की शक्ति से दुनिया पर विजय प्राप्त की, उसका मार्मिक अंत हुआ। मैं एक दिग्गज ओमन चांडी के निधन से बहुत दुखी हूं। उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित किया और उनकी विरासत हमेशा हमारी आत्माओं में गूंजती रहेगी।

मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर दुःख जाहिर किया 
बता दें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व के साथ राज्य की प्रगति और देश की राजनीति पर एक अमिट छाप छोड़ी है।

पीएम मोदी ने निधन पर जताया दुख
वहीं आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर ओमान चांडी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने लिखा कि 'ओमान चांडी जी के निधन से दुखी हूं। हमने एक विनम्र और समर्पित  नेता खो दिया है, जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया और केरल की प्रगति के लिए काम किया। मुझे उनके साथ अपनी विभिन्न बातचीत याद है, खासकर जब हम दोनों ने हमारे संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया और बाद में जब मैं दिल्ली चला गया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।

शिष्टाचार के राजनेता : जयराम रमेश ने
कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि चांडी एक असाधारण व्यक्तित्व और सच्चे जन नेता थे। उन्होंने ट्वीट किया, "बहुत ही सादे और शिष्टाचार के राजनेता थे, जो 24×7 अपने मतदाताओं और केरल के लोगों के कल्याण के लिए अपना सबकुछ दे देते थे।

राहुल गांधी ने बताया सच्चा नेता
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने ओमान चांडी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि चांडी जी केरल और भारत की आत्मा का प्रतिनिधित्व करते थे। वह केरल के लोगों के सच्चे नेता थे। हम उन्हें बहुत प्यार करते हैं और हमेशा उन्हें याद करेंगे। ओमान चांडी के परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

शशि थरूर ने जताया दुःख 
बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने कुछ महीने पहले एक ट्वीट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने चांडी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी, उस ट्वीट को टैग करते हुए कहा, "दुख की बात है कि ऐसा नहीं हुआ। ओमन चांडी के निधन की खबर से लाखों लोग सदमा लगा हैं। इस अवर्णनीय दुखद समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।
 


Comment As:

Comment (0)