
Bihar : परिवार के खिलाफ खड़े तेज प्रताप यादव, महुआ से चुनाव लड़ने की ठोकी दावेदारी !
Lucknow Desk : बिहार में विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है। लेकिन उससे पहले ही सियासत तेज हैं। बता दे कि चुनाव की तारीखों का ऐलान भी अभी नहीं हुआ है। लेकिन सीटों और टिकटों को लेकर अभी से सियासत जोर पकड़ चुकी है। जानकारी के लिए बता दे कि राज्य की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। उनकी कोशिश हैं कि इस बार सत्ता हाथ आ जाएं। लेकिन तेज प्रताप की हरकतों की वजह से चीजें खराब हो सकती हैं। बता दे कि तेज प्रताप को पार्टी से निकाल दिया गया था। अब सोच रहे होगे कि क्यों निकाला गया था। काफी लोगों को पता होगा कि तेज प्रताप के सोशल मीडिया अकाउंट से तेज प्रताप के साथ एक लड़की फोटो वायरल हो गई थी। जिसके बाद हंगामा हो गया था। लेकिन बाद में तेज प्रताप ने बताया भी कि उनका अकाउंट हैक हो गया हैं। लेकिन तब तक आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव ने उन्हे पार्टी से निष्कासित कर दिया था। वो 6 साल के लिए साथ - साथ घर से भी। इस बीच तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से टिकट के लिए अपना दावा ठोक दिया है. चाहे उन्हें राष्ट्रीय जनता दल टिकट दे या नहीं। उनका कहना है कि अगर यहां से उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो आरजेडी को हार का सामना करना पड़ेगा.बता दे कि तेज प्रताप यादव ने एक तरह से अपने परिवार के खिलाफ ही जंग छेड़ दी है! उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पार्टी का टिकट नहीं मिलता है, तो वे महुआ से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक इंटरव्यू में महुआ सीट पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा, “अगर मुझे टिकट नहीं दिया गया तो RJD महुआ सीट से हार जाएगी। मैं महुआ से ही विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा। पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप कुछ समय तक शांत रहे, लेकिन अब वह फिर से एक्टिव होते दिख रहे हैं। पिछले दिनों तेज प्रताप ने ‘टीम तेज प्रताप’ नाम से नया सोशल मीडिया पेज बनाया। इससे पहले यह कहा जा रहा था कि वह नई पार्टी बना सकते हैं। लेकिन अभी वह ‘टीम तेज प्रताप’ के नाम से ही अपनी सियासत चला रहे हैं।